Gonda News: सपा नेता की हत्या का मुख्य आरोपी लल्लन मुठभेड़ में गिरफ्तार
कौन बचा रहा था आरोपियों को
Gonda News: गोंडा जनपद के परसपुर के वार्ड 10 के रहने वाले सपा नेता ओमप्रकाश की हत्या के मुख्य आरोपी उदयभान सिंह उर्फ लल्लन को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए उसके मकान के बाउंड्रीवाल को गिरा दिया था। बता दें कि हत्या के इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई थी पर स्थानीय बीजेपी विधायक अजय सिंह के प्रयासों के चलते सभी आरोपी सलाखों के पीछे जा चुके हैं।
बताते चलें कि परसपुर के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह की गत शुक्रवार को कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। मामला नगर पंचायत के चुनाव से जुड़ा विवाद माना जा रहा है। ओमप्रकाश सपा से सभासद का चुनाव लड़े थे। चुनाव के दौरान इनका विवाद भाजपा प्रत्याशी उदयभान उर्फ लल्लन सिंह से हो गया था। इस मामले में ओमप्रकाश की तहरीर पर उस समय मुकदमा भी लिखा गया था।
आरोपी के बीजेपी से जुड़े होने के चलते हत्या के बाद से इस पर सियासत शुरू हो गई थी। विपक्षी दल के कुछ नेता स्थानीय विधायक अजय सिंह पर आरोपी को संरक्षण देने का मिथ्या आरोप लगा रहे थे। वहीं मामला क्षेत्रीय होने के चलते अजय सिंह न सिर्फ पीड़ित परिवार से मिलकर पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया बल्कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई को लेकर डीजीपी से मुलाकात भी की। नतीजा रहा कि परसपुर पुलिस आरोपी रोहित सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद मुख्य आरोपी उदयभान सिंह उर्फ लल्लन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कौन बचा रहा था आरोपियों को
हत्या से जुड़े मुख्य आरोपी उदयभान सिंह उर्फ लल्लन की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोगों की जुबान पर एक सवाल है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर बीजेपी विधायक जब पूरी मदद कर रहे हैं, तो इन अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा था। वहीं गोंडा जनपद के दबंग नेताओं की इस पूरे मामले में चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल विधायक अजय सिंह के प्रयासों के चलते सभी आरोपी अपनी सही जगह पहुंच चुके हैं।