Gonda: कौड़िया SHO की गयी कुर्सी, सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय बने इटियाथोक के नए थानाध्यक्ष
Gonda: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सोमवार को तीन थानों के थानाध्यक्ष बदल दिए। इस बदलाव में कौड़िया SHO रहे इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ला की कुर्सी चली गयी है। उन्हे कौड़िया से हटाकर अपराध शाखा में तैनात कर दिया गया है। इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह को कौड़िया थाने भेजा गया है। एसजेपीयू शाखा के प्रभारी शेषमणि पांडेय इटियाथोक के नए थानाध्यक्ष बनाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-Haryana Assembly Election: बृजभूषण ने कहा, विनेश को CM का कैंडिडेट बना देना चाहिए
इंस्पेक्टर वेद प्रकाश शुक्ला काफी दिनों से चार्ज पर बने हुए थे। उन्हे धानेपुर थाने से कौड़िया भेजा गया था। अब उन्हे अपराध शाखा भेजा गया है। खोंडारे थानाध्यक्ष रहे सर्वजीत गुप्ता को भी हटा गया है। सर्वजीत गुप्ता का तबादला गैर जनपद होने के बावजूद उन्हे खोंडारे थाने का एसओ बना दिया गया था। इसको लेकर पुलिस महकमें पर सवाल खड़े हो रहे थे। अब एसपी ने सर्वजीत गुप्ता को हटाकर पुलिस लाइन में तैनात रहे सब इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा को खोंडारे भेजा है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar