Apple Event 2024 : एक्शन बटन और A18 chip के साथ iphone 16 लांच।
Apple ने इवेंट की शुरुआत एपल वॉच सीरीज 10 के साथ की है। यह कंपनी की सबसे लेटेस्ट स्मार्टवॉच हैं। इसमें 30 फीसदी ज्यादा स्क्रीन एरिया मिलेगा।
Apple Event 2024 : आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल (Apple) के साल के सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट Apple Event 2024 का सबको बेसब्री के साथ इंतजार था जो 9 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू हुआ।
क्यूपर्टिनो स्थित एपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में हुए इस इवेंट का नाम ‘इट्स ग्लोटाइम’ रखा गया है। इवेंट में Apple ने iphone 16 series , वॉच सीरीज 10 और वॉच अल्ट्रा 2 लॉन्च कर दी है।
#iPhone16 सीरीज के साथ #Apple
ने Apple Intelligence भी दिया गया है। एक तरह से आपके लिए पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा। इसे कंपनी ने नए आईफोन के दूसरे कई फीचर्स में इंटीग्रेट किया है। गैलरी से लेकर चैट मैसेज तक में आप Apple Intelligence यूज कर सकते हैं।#AppleEvent24 pic.twitter.com/9KpiWf3dwD— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 9, 2024
Apple Event 2024 : airpods 4 भी लांच
कंपनी ने एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड मैक्स भी लॉन्च किए हैं.।Apple iPhone 16 की सीरीज में आपको एक्शन बटन मिलेगा। आईफोन 16 में A18 चिप मिलेगी।आईफोन 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 16 प्लस का डिस्प्ले 6.7 इंच रखा गया है। कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील में पेश किया है।