Sachin Pilot Campaign in Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) को लेकर एक सप्ताह बचा है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। दिल्ली इलेक्शन को लेकर सियासी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दम भी भर रही हैं। इस बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बड़ा दावा किया है। जिससे आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की टेंशन बढ़ जाएगी।
मंगलवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के पदयात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कांग्रेस 75 प्रतिशत सीटों पर मजबूत स्थिति में है। पूरा देश दिल्ली चुनाव को उत्सुकता से देख रहा है। सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों को मिले भारी समर्थन ने भाजपा और आप दोनों को परेशान कर दिया है।
पायलट ने कहा कि देवेंद्र यादव को भारी समर्थन मिल रहा है। इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस बादली और दिल्ली के रुके हुए विकास को फिर से शुरू करने के लिए सत्ता में लौट रही है। वहीं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर अपने काम को तेज करने का भी आग्रह किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता वोट करें।
उन्होंने कहा कि 10 साल बाद बादली के लोगों को क्षतिग्रस्त सड़कों, गंदे पानी, पानी की कमी, ओवरफ्लो हो रहे नालों और सीवरों, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि तथाकथित मोहल्ला क्लीनिक कहीं नजर नहीं आते। अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था, उसके ठीक उलट किया। आपको बता दें दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
NEWS SOURCE Credit : lalluram