त्योहारी सीजन (festive season के दौरान ऑनलाइन फूड ऑर्डर (online food order) करने वालों के लिए अब प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी हो गई है। जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy), दोनों प्रमुख फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 10 रुपए प्रति ऑर्डर कर दिया है। सबसे पहले जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जिसके बाद स्विगी ने भी यह कदम उठाया। अब ग्राहकों को फूड ऑर्डर करते समय इस अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसे भी पढ़ें-दिवालियापन की कार्यवाही रोकने का NCLAT का फैसला खारिज, Byju को SC ने दिया बड़ा झटका
बुधवार 23 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज ने जोमैटो से फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन फूड डिलिवरी में आई तेजी के बाद प्लेटफॉर्म फीस को 10 रुपए बढ़ाये जाने की मीडिया में आई खबरों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। जोमैटो क्योंकि एक लिस्टेड कंपनी इसलिए उससे सफाई मांगी गई। गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को जोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, हम ये बताना चाहते हैं कि ये अफवाह नहीं है। क्योंकि मीडिया में आई खबर के सोर्स के तौर पर जोमैटो मोबाइल ऐप का ही हवाला दिया गया है जो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है और उसे कोई भी देख सकता है। जोमैटो ने बताया कि हमने कुछ शहरों में बुधवार 23 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाया है। कंपनी ने बताया कि ऐसे बदलाव रुटीन बिजनेस का मामला है और समय समय पर कंपनी ऐसे फैसले लेती है। कंपनी ने बताया कि एक शहर से दूसरे शहर का प्लेटफॉर्म फीस अलग अलग भी रह सकता है।
इसे भी पढ़ें-‘बाबा’ के बुलडोजर पर लगामः दे डाली ये चेतावनी, बहराइच में Bulldozer कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
जोमैटो पहले जहां 6 रुपए प्रति आर्डर प्लेटफॉर्म फीस चार्ज कर रही थी अब कंपनी ने उसे बढ़ाकर 10 रुपए प्रति आर्डर कर दिया है। स्विगी पहले 7 रुपए प्लेटफॉर्म फीस वसूल रही थी जिसे बढ़ाकर कंपनी ने 10 रुपए प्रति आर्डर कर दिया है। जोमैटो ने कहा कि, प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी एक तात्कालिक फैसला है जो फेस्टिव सीजन में आर्डर में आई उछाल को मैनेज करने के लिए लिया गया है। कंपनी ने कहा, ये फीस के जरिए जोमैटो को अपने बिल के भुगतान करने में मदद मिलेगी।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari