Darbhanga AIIMS: भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को दरभंगा आएंगे और एम्स का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पटना के बाद दूसरा एम्स होगा. उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए 188 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है, जिसमें 1264 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा.
36 महीनों में पूरी होगी एम्स परियोजना
बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह परियोजना 36 महीनों में पूरी होगी. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल ही नहीं बिहार को मिलने वाले इस विशेष तोहफे के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलांचल के विकास का नया दौर खोलेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूसरे एम्स से स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाई मिलेगी. ये बिहार के लिए ऐतिहासिक और विकास की नई राह खोलने वाला होगा. दरभंगा एम्स से मिथिलांचल के विकास को नई गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे.
विश्वस्तरीय मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एम्स के लिए प्रस्तावित जमीन एकमी टू शोभन बाईपास सड़क के किनारे मौजूद है. यहां एक तरफ मुजफ्फरपुर मधुबनी फोरलेन NH 57 है, तो दूसरी तरफ दरभंगा समस्तीपुर एसएच गुजरती है. यह एम्स निर्माण मिथिलांचल के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा. दरभंगा में एम्स निर्माण से दरभंगा और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.
पीएम मोदी को है बिहार की चिंता
वहीं, डॉ. जायसवाल ने कहा कि पहले वर्चुअल शिलान्यास करने की बात थी, लेकिन बिहार की जनता और नीतीश कुमार के आग्रह पर पीएम मोदी दरभंगा आकर एम्स का शिलान्यास करने के साथ ही बिहार को कई और सौगात भी देगें. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी बिहार की बहुत चिंता करते हैं. पीएम मोदी का आना बिहार के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram