गोंडा

Gonda News: कड़ी सुरक्षाओं के बीच सकुशल संपन्न हुई पीईटी की परीक्षा

Gonda News:- आज रविवार को जनपद में आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) कड़ी सुरक्षाओं के बीच सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा में जनपद में कुल 38880 परीक्षार्थियों को देनी थी परीक्षा, जिसमें 15 अक्टूबर, दिन शनिवार को प्रथम पाली में 7584 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 2136 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, तथा द्वितीय पाली में 7740 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो वहीं 1980 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इसके साथ ही 16 अक्टूबर, दिन रविवार को प्रथम पाली में 7700 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 2020 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, तथा द्वितीय पाली में 7780 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। यह परीक्षा चार पालियों में संपन्न हुई। इसके साथ ही जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान सभी कॉलेजों में सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली।

इसे भी पढ़े:-  Adoption Regulation Act: भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन रेगुलेशन एक्ट के तहत एक दम्पति की भरी सूनी गोद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button