जानिए और क्या कहा? ‘मिल्कीपुर कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मिल्कीपुर का उपचुनाव, चुनाव नहीं चुनौती है. एक तरफ़ मिल्कीपुर की समझदार जनता है तो दूसरी तरफ़ प्रशासनिक पक्षपात है. पीडीए की एकता के सामने कोई भी छल-बल काम नहीं आएगा, पीडीए के पक्ष में आया अयोध्या का परिणाम फिर से मिल्कीपुर में दोहराया जाएगा. मिल्कीपुर कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज यानी सोमवार को अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी के नहीं हैं. ये बात भाजपा के लोग भी अच्छे तरीके से जानते हैं. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सरकार उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोगों को डराने धमकाने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें-नंबर 1 पर 24 साल का हीरो, ODI में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले 10 धुरंधर
अयोध्या में भाजपा ने विकास के नाम पर लोगों से उनकी जमीनें छीनी, लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं दिया. सबसे बड़े भूमाफिया भाजपा के लोग ही हैं. सीएम योगी अयोध्या में खरीदी गई जमीनों की सूची जारी कर दें तो पता चल जाएगा कि सबसे बड़ा भूमाफिया कौन है? 2027 के विधानसभा चुनाव में जब सपा की सरकार बनेगी तो हम अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे. उन्होंने महांकुभ में हुए हादसे को लेकर कहा था, लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं. जो सत्य के रास्ते पर चले वही योगी है और जो सत्य को छिपाए वो कभी योगी नहीं हो सकता. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोगों की मौत पर भी झूठ बोल रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री छिपाना जानते हैं लेकिन कोई काम करना नहीं जानते हैं. सरकार ने दावा किया था कि हमने 100 करोड़ लोगों के स्नान का इंतजाम किया है लेकिन सरकार कुछ लोगों को भी स्नान नहीं करा पाई.
NEWS SOURCE Credit : lalluram