Bharat Jodo Yatra: जानें कौन हैं पूनम कौर, जिनका राहुल गांधी ने थामा हाथ

प्रकाश सिंह
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ों यात्रा तेलंगाना पहुंच चुकी है। इस दौरान कई लोगों से मुलाकात कर चर्चा में बने रहे, वहीं शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं तेलगाना एक्ट्रेस पूनम कौर राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करके चर्चा में आ गई हैं। बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर किया है। यह तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के पैदल मार्च की है। इस तस्वीर में राहुल गांधी एक्ट्रेस पूनम कौर का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के घमासान मच गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां राहुल गांधी के चरित्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं, कुछ लोग बीजेपी नेता प्रीति गांधी को महिला होने का हवाला देने के साथ इसे ओछी हरकत बता रहे हैं। वहीं इन सबके बीच लोगों में यह होड़ मच गई है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जिस महिला का हाथ थामे नजर आ रहे हैं, वह कौन हैं और राहुल गांधी से उनका क्या रिश्ता है।
जानें कौन हैं पूनम कौर
राहुल गांधी की हाथ पकड़े नजर आ रही पूनम कौर तमिल और तेलुगु फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई अच्छी-अच्छी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। एक्ट्रेस पूनम कौर का जन्म हैदराबाद में हुआ है। पूनम कौर स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। पूनम कौर ने वर्ष 2006 में फिल्मों में डेब्यू किया। पूनम कौर फिल्म नेंजीरुक्कम वरई, शौर्यम, बंधु बालगा, विनयाकुडु, उन्नईपोल ओरुवन बेहतरीन अभिनय कर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। वह तेलुगु फिल्म के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वर्ष 2016 में पूनम कौर ‘जुनूनियत’ में नजर आई थीं।
भारत जोड़ो यात्रा में क्यों हुईं शामिल
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ एक्ट्रेस पूनम कौर के शामिल होने पर लोग सवाल खड़ कर रहे हैं। लोग जानना चाह रहे है कि राहुल गांधी के साथ पूनक कौर क्यों आईं। ऐसे में बता दें कि पूनम कौर अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं। पूनम कौर पहले तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) में थीं, लेकिन वह इस समय कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने वर्ष 2017 में अपनी सरकार के दौरान पूनम कौर को स्टेट हैंडलूम का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया था।
राहुल ने क्यों पकड़ा हाथ
एक्ट्रेस पूनम कौर ने बीजेपी नेता प्रीति गांधी की ओर से शेयर की गई तस्वीर पर पलटवार किया है। उन्होंने जवाब देते हुए बताया है कि आखिर राहुल ने उनका हाथ क्यों पकड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह यात्रा के दौरान फिसल कर गिरने वाली थी, तभी राहुल गांधी ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें संभाल लिया। उन्होंने आगे लिखा, ‘यह बिल्कुल आपका अपमान है। याद रखें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति की बात कही थी।’
इसे भी पढ़े:-chhath festival: छठ महापर्व स्वरचित रचना