UP: कैराना सांसद इकरा हसन का बड़ा बयान, कहा-नमाज सड़क पर ही होगी, डरेंगे न डराएंगे, कोई नहीं रोक सकता
कैराना सांसद इकरा हसन का बड़ा बयान – ‘नमाज होती आई है और होती रहेगी, इसे कोई रोक नहीं सकता

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा से युवा सांसद इकरा हसन ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “इस देश में पहले से नमाज होती आई है और होती रहेगी, इसे कोई रोक नहीं सकता।” साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है।
“हर मजहब के लोग सड़क पर उतरते हैं, 10 मिनट की नमाज से किसी को दिक्कत क्यों?”
दिल्ली में संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए सांसद इकरा हसन ने कहा कि हर मजहब के लोग सड़क पर उतरते हैं और अपने धार्मिक अनुष्ठान करते हैं, तो फिर नमाज पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?
➡ “सिर्फ 10 मिनट की नमाज से किसी को सिक्योरिटी कंसर्न नहीं होना चाहिए।”
➡ “अगर इसे रोका गया, तो सभी को दुख होगा, यह हमारा भी मुल्क है।”
➡ “हम न डरेंगे, न डराएंगे—नमाज भी होगी, त्योहार भी मनाएंगे।”
“सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए”
इकरा हसन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में स्पष्ट गाइडलाइन जारी करनी चाहिए, ताकि इस तरह के विवादों पर हमेशा के लिए विराम लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि “नमाज के नाम पर किसी का पासपोर्ट जब्त नहीं किया जा सकता, न ही किसी के अधिकार छीने जा सकते हैं।”
“2014 के बाद देश में नफरत फैलाई जा रही है”
इकरा हसन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “2014 के बाद से सरकार ने देश को नफरत की कगार पर ला खड़ा किया है। जब इन्हें यूएई या अन्य देशों में जाना होता है, तो सभी को गले लगाते हैं, लेकिन अपने देश में सौगात-ए-मोदी की बात की जाती है।”
➡ “मुसलमानों के हक-हकूक उन्हें मिलने चाहिए।”
➡ “हमने इस देश में हमेशा अपने त्योहार मनाए हैं, इसे रोका नहीं जा सकता।”
इसे भी पढ़े:- डबल इंजन सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ