Gola Gokarnath Kheri: महाविद्यालय के पुस्तकालय में उपहार स्वरूप किताबों को किया भेंट
Gola Gokarnath Kheri: प्रभात किरण सामाजिक संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत कुमार प्रभात एवं आकार आईएएस संस्थान की निदेशक पल्लवी सिंह, प्रबंध निदेशक अविनाश वर्मा ,लखनऊ शाखा निदेशक शिवम सिंह एवं प्रदीप द्विवेदी जी ने चंद्र भानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बक्शी का तालाब लखनऊ में महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ टीपी सिंह, निदेशक डॉ वाईके शर्मा, प्राचार्य डॉ ग़ज़ेंदर प्रताप सिंह एवं प्रशानिक अधिकारी शिव मंगल चौरसिया को 16 किताबें महाविद्यालय के पुस्तकालय में उपहार स्वरूप भेंट किया।
महाविद्यालय परिवार ने संस्थान को धन्यवाद एवं बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार, आकार आईएएस एवं प्रभात किरण सामाजिक संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: Umesh Pal murder case: 4 बदमाश चढ़े STF के हत्थे, भाग निकला अतीक का बेटा असद