स्पोर्ट

Buchi Babu Tournament: बल्लेबाजी के लिए देर से आए फिर नहीं बने रन सरफराज खान को आखिर क्या हुआ!

Buchi Babu Tournament: भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इस वक्त बुची बाबू टूर्नामेंट में व्यस्त हैं। खास तौर पर जिन प्लेयर्स पर नजर रखी रही है, उसमें सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं। दरअसल तीनों एक ही टीम यानी मुंबई से खेल रहे हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर का बल्ला यहां भी नहीं चला। सूर्या ने एक छोटी सी पारी खेली, लेकिन सरफराज खान को क्या हुआ है, ये अभी पता नहीं चल पाया है। पहले तो वे खुद बल्लेबाजी के लिए देरी से आए और उसके बाद जब आए तो रन नहीं बना पाए। इससे उनकी टीम संकट में घिरी नजर आ रही है।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने की बृजभूषण सिंह की खिंचाई, पहलवानों से यौन उत्पीड़न के केस खारिज किए जाएं

सरफराज ने दसवें नंबर पर की बल्लेबाजी, केवल 6 रन ही बना सके

सरफराज खान बुची बाबू टूर्नामेंट में मुं​बई की टीम के कप्तान हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर 2 और सूर्यकुमार यादव 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इंतजार किया जा रहा था कि सरफराज खान आएंगे। दूसरे ही दिन टीम के आठ विकेट गिर गए, लेकिन सरफराज बल्लेबाज के लिए नहीं आए। इसके बाद तरह तरह की आशंकाएं जताई जाने लगी। हालांकि मैच के तीसरे दिन सुबह सुबह वे बल्लेबाजी के लिए आए। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हुए उन्होंने 8 बॉल पर केवल 6 रन बनाए और आउट हो गए। इसके बाद उनकी टीम भी संकट में घिरती हुई नजर आई। तमिलनाडु की ओर से बनाए गए पहले पारी के स्कोर 379 के स्कोर पीछा करते हुए मुंबई की टीम 156 रन ही बना सकी।

इसे भी पढ़ें-ननिहाल में वारदात से हड़कंप, अयोध्या के बाद काशी में चार साल की मासूम से दरिंदगी

कहीं चोटिल तो नहीं हुए हैं सरफराज ?

अब सवाल यही है कि सरफराज खान अपनी टीम के लिए इतने नीचे बल्लेबाजी करने क्यों आए। वे टीम के कप्तान हैं और कभी भी नंबर 10 पर बल्लेबाजी नहीं करते। क्या हुआ है, इसका कारण साफ नहीं है। चिंता इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि सरफराज खान बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में शामिल होने के दावेदार हैं। सीरीज का आगाज तो 19 सितंबर से होगा, लेकिन टीम इससे काफी पहले ही चुन ली जाएगी। माना जा रहा है कि सितंबर के पहले हाफ में टीम आ जाएगी। अगर बीसीसीआई के सेलेक्टर्स सरफराज के नाम पर विचार करते हैं तो जरूर उनसे एक बार बात की जाए जाएगी, ताकि पता चल सके कि वे पूरी तरह से फिट हैं कि नहीं।

मुंबई की टीम संकट में फंसी 

इस बीच बुची बाबू के तहत खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में पिछड़ने के बाद मुंबई की टीम दिक्कत में है। दूसरी पारी में भी ​तमिलनाडु की टीम बेहतर खेल दिखा रही है। टीम ने 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। ये मैच चार दिन का होता है, आज तीसरा दिन है। देखना होगा कि ​तमिलनाडु की टीम कब तक अपनी पारी घोषित करती है या फिर पूरे दिन बल्लेबाजी के बारे में सोच रही है। हालांकि मुकाबला काफी दिलचस्प जरूर होता हुआ नजर आ रहा है।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button