गोंडा

गोंडा: पांच गिरफ्तार, कौड़िया में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़

गोंडा: कौडिया थाने की पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई में पांच कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मौके से 16  क्विंटल पटाखा व 8.70 क्विंटल बारूद व अन्य सामग्री बरामद की गयी है‌। एसपी की नाराजगी के बाद जिले भर में इस अवैध कारोबार के खिलाफ चलाया गया अभियान रंग ला रहा है‌। बुधवार की रात कौड़िया पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम मौहरिया मौजा रामापुर व लैबुड़वा में दबिश देकर  अवैध पटाखा फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। बिना लाइसेंस के संचालित हो रही इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर पटाखा बनाने का कारोबार चल रहा था।

इसे भी पढ़ें-Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत शहर में दुर्गा पूजा पंडालों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

छापेमारी में पुलिस ने 16 क्विंटल पटाखा व 8.70 क्विंटल बारूद व पटाखा बनाने की अन्य सामग्री  बरामद किया है‌ जिसमें 2 क्विंटल बुरादा, एक क्विंटल लालरेत, एक क्विंटल पेपर, 50 किलो सुतली, 1.5 क्विंटल सन,  2.5 क्विंटल बारूद व 20 किलो पीला पाऊडर मिला है‌‌ पुलिस ने सभी पचाऱों और सामग्री को जब्त कर लिया है। मौके से  जुमई उर्फ मक्खन,रिजवान,इमरान उर्फ गुल्लू, अली मोहम्मद व मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 288 व 9बी विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गयी है‌। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश यादव , कांस्टेबल विनीत प्रसाद, हरिकेश यादव व रंजना अवस्थी शामिल रहीं।

इसे भी पढ़ें-लुक बिगड़ने के साथ बनाए रखती हैं दुख-दरिद्रता का माहौल, दिवाली की सफाई में घर से जरूर निकाल फेंके ये 7 चीजें

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में एक नामजद‌ आरोपी गिरफ्तार
तरबगंज: बेलसरडीहा गांव में हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी आजाद को गिरफ्तार कर लिया है‌। आजाद की गिरफ्तारी के बाद इस घटना से पर्दा उठने की उम्मीद जगी है। बीते सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार से सटे बेलसर डीहा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी थी। मामले में तरबगंज थाने के उप निरीक्षक सुभाष वर्मा ने फैक्ट्री संचालक इशहाक समेत कृष्ण कुमार, आकाश, अय्यूब, अयाज व आजाद को नामजद किया गया है‌। इनमें से आकाश, अय्यूब व अयाज की मौत हो चुकी है जबकि इशहाक व कृष्ण कुमार का लखनऊ में इलाज चल रहा है‌। घटना का छठवां आरोपी आजाद फरार था। आजाद को पुलिस ने बृहस्पतिवार को दबोच लिया है और उससे पूछताछ कर रही है‌।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button