Gonda News: आगामी त्योहार के मद्देनजर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी ने साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का लिये जायजा

Gonda News: आगामी त्योहार छठ पूजा के मद्देनजर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर शहर में स्थित खैरा कुंड का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने वहां पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार से पहले सभी छठ पूजा स्थानों पर लाइट व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चूना छिड़काव के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाएं पहले से ही तैयार करना सुनिश्चित करें, ताकि छठ पूजा के दिन किसी भी स्थान पर कोई समस्या न होने पाये।
उन्होंने कहा कि यह छठ पूजा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसलिए छठ पूजा आयोजित होने से पहले ही सभी स्थानों पर सभी व्यवस्थाएं तैयार कर ली जाएं ताकि पूजा स्थल पर महिलाओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाये। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह ने सभी संबंधित क्षेत्र के खंड विकास अधिकारियों, लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अपने- अपने क्षेत्रों के सरोवरों, तालाबों एवं अन्य स्थानों पर बराबर भ्रमण करते रहें तथा सभी पूजा स्थलों पर सफाई व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, चूना छिड़काव, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी सारी व्यवस्थाएं तैयार कर लें ताकि सकुशल ढंग से छठ पूजा को मनाया जा सके। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा संजय मिश्र, खंड विकास अधिकारी पंडरी कृपाल सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े:- chhath festival: छठ महापर्व स्वरचित रचना