Bareilly News: सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम को दिया ज्ञापन

Bareilly News: सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन (Retired Revenue Employees Welfare Association) ने जिला अधिकारी कार्यालय में अध्यक्ष राकेश चंद सक्सेना के नेतृत्व में बिभिन्न मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। संगठन के मंत्री नरेश पाल ने बताया कि सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी का महंगाई भत्ता माह जनवरी व जुलाई में जिसकी नियमित रूप से वृद्धि होती है।
अप्रैल 2004 से 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता जो मूल वेतन में जोड़ा गया था। अवशेष का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने बकाया भुगतान कराने की मांग की । ज्ञापन में कहा गया कि सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों की बर्ष 2012-2013 में की गयी विशेष आडिट की कटौती इलाहवाद हाई कोर्ट के आदेशानुसार न करने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश जारी किये जायें। सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी संवर्ग के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी दिशानिर्देश जारी किये जायें सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी जो अनन्तिम पेंशन पा रहे है। उनका मंहगाई भत्ता के अवशेष का तथा पेंशन माह के प्रथम सप्ताह में भुगतान कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश जारी किये जायें। अजीत बाबू सेवानिवृत्त लेखपाल की अपील का शीघ्र निस्तारण कराने हेतु दिशानिर्देश जारी किये जायें। उपरोक्त समस्यायों के सम्बन्ध में पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है। बीरेन्द्र पाल सिंह सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक का जीपीएफ का भुगतान अभी अवशेष है, उसका शीघ्र भुगतान कराने के लिए सम्बन्धित को दिशा निर्देश जारी किये जायें। सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों सवर्ग के कैशलेस कार्डो का क्रियावन कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिशानिर्देशित जारी किए जाएं। ज्ञापन के दौरान नरेश पाल शर्मा , ठाकुरदास मौर्य , ओंकार सिंह यादव , पूरनलाल , राकेश बाबू गुप्ता , वीरेंद्र पाल सिंह , नरेश पाल राधेश्याम आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़े: बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद ने की मौलाना तौकीर रज़ा से मुलाकात