Sunday, October 1, 2023

Motivational Story Diwali: अंधकार पर प्रकाश की विजय

- Advertisement -

शैलेंद्र कुमार यादव
Motivational Story Diwali: भारत में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों में दीपावली का त्यौहार सबसे महत्वपूर्ण है इस त्यौहार को हिंदू धर्म के लोगों के अलावा सिख ,जैन तथा बौद्ध धर्मों के लोग भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं माना जाता है कि भगवान श्री रामचंद्र द्वारा रावण पर विजय प्राप्त (Motivational Story Diwali) करने के उपलक्ष में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है इस त्यौहार के 1 महीने पहले ही साफ-सफाई तथा घर की साज-सज्जा होने लगती है लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं तथा मां लक्ष्मी एवं भगवान श्री गणेश जी की पूजा की जाती है सभी लोग मिलकर धूमधाम से इस पावन पर्व को मनाते हैं तथा दीप जलाकर सभी दिशाओं को प्रकाशमय कर देते हैं । यह त्यौहार बुराई पर सच्चाई की जीत के रूप में मनाया जाता है
चीन के सामान का करे वहिस्कार अक्सर लोग इस त्योहार पर चीन द्वारा निर्मित लड़ियों चीनी दियो और पटाखों तथा अन्य चीनी सामग्री को खरीदते हैं हम अपने देश के कारीगरों द्वारा मिट्टी के बने शुद्ध बर्तनों को बहुत कम खरीद रहे हैं हमें अपने देश में निर्मित मिट्टी के दियों को खरीदना चाहिए (Motivational Story Diwali) जिससे कि मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगर भी अपने घर में खुशी से दीपावली का त्यौहार मना सकें अक्सर हम लोग जब खरीदारी करने के लिए शॉपिंग मॉल में जाते हैं तथा जो भी मूल्य लिखा हुआ रहता है उतना देते हैं उनसे हम किसी प्रकार का भाव मोल को नहीं करते लेकिन जब हम अपने देश के रेहड़ी,पटरी पर सब्जी या अन्य छोटी-छोटी वस्तुएं बेचने वालों के पास सामान खरीदते हैं तो हमेशा सोचते हैं कि यह ज्यादा भाव में दे रहा है और हम उसको कम करने की कोशिश करते हैं हमें ऐसा नहीं करना चाहिए हम लोग स्वदेशी सामान खरीद कर तथा चीनी सामान का बहिष्कार कर अपने देश की सेना को मजबूत करने में योगदान दे सकते हैं इस प्रकाश के पर्व पर हम भी प्रकाश की तरह खुशियों को सबके साथ बांटे

दीवाली पर अयोध्या की एक झलक

Hindi News Now Live: अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान पी एम मोदी ने दिया ए संदेश

अयोध्या को धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है यहां भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्म हुआ है अयोध्या का वजूद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से जुड़ा हुआ है। हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान श्री राम के वजूद को नष्ट करने के लिए मुगलों द्वारा पूरी कोशिश की गई (Motivational Story Diwali)  भगवान श्री राम के नाम पर दशको तक खूब सियासत भी हुई। अयोध्या मुगलों की बर्बरता का गवाह बना तो राजनीतिक दलों द्वारा दशको तक सियासत शिकार भी हुआ। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद तथा वर्तमान सरकार के प्रयास से श्रीराम चंद्र जी के मंदिर का भव्य निर्माण शुरू हो गया है। वहीं अयोध्या की दीपावली दुनिया में इतिहास रच रही है। झालरों से जगमग अयोध्या नई नवेली दुल्हन की तरह सजी है अब यह संदेश देने में सफल है कि यह वहीं अयोध्या जो कभी रावण का नाश करके प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए सजकर तैयार थी। यही अयोध्या का वजूद है। यही अयोध्या की पहचान है। भगवान श्रीराम सबके हैं। जन-जन के हैं इस पावन पर्व के अवसर पर हमारे देश के आदरणीय प्रधान मंत्री जी अयोध्या आए उनके सनातन संस्कृति के प्रति समर्पण के भाव को दर्शाता है ।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी दिवाली की बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- सभी को दीपावली की शुभकामनाएं। दिवाली चमक और प्रकाश से जुड़ी है। यह पावन पर्व हमारे जीवन में सुख और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाए। मुझे आशा है (Motivational Story Diwali) कि आपके पास परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार दिवाली मनाएंगे तथा पीएम महोदय इस अवसर पर हमारे देश के वीर जवानों के साथ हर साल की तरह दीवाली की खुशियां बाटेंगे तथा उनका हौसला बढ़ाएंगे

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news