Gonda News: श्री रामलीला का मंचन देख भाव विभोर हुए लीला प्रेमी
रिपोर्ट: इमरान अहमद
Gonda News: दिनांक 17दिसम्बर श्री राम जानकी राम लीला मंडल अवध धाम के कलाकारों द्वारा शिव मंदिर चौराहा विशुनपुर कला पर तीसरे दिन की लीला में चक्रवर्ती महाराज दशरथ- ऋषि विश्वामित्र संवाद, मारीच ,सुबाहु वध,अहिल्या उद्धार,जनकपुर फुलवारी में श्रीराम लक्ष्मण भ्रमण जैसे तमाम दृश्यों का मंचन बहुत ही सजीवता से किया गया।
ऋषि विश्वामित्र और महाराज दशरथ के वार्तालाप में जब ऋषि विश्वामित्र जी राम और लक्ष्मण को यज्ञ रक्षा के लिए मांगते है तो महाराज दशरथ इनकार कर देते हैं जिसपर ऋषि क्रोधित हो जाते हैं तब कुलगुरु वशिष्ठ जी के समझाने के बाद श्रीराम और लक्ष्मण जी ऋषि विश्वामित्र जी के साथ चले जाते है,और रास्ते में तमाम राक्षसों का वध करते हुए जाते समय ऋषि श्राप से पत्थर बनी अहिल्या का उद्धार भी करते हैं तथा दोनों भाई ऋषि विश्वामित्र के साथ जनकपुर पहुंच जाते हैं। श्री रामलीला का दृष्य देखकर लीला प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ जाती है और श्री राम के जयघोष से पूरा मैदान गूंज उठता है। लीला मंचन के तृतीय दिवस में पण्डित गिरधारी लाल मिश्र,पण्डित कैलाश नाथ मिश्र,पण्डित भोलेनाथ मिश्र,पण्डित उदय भान मिश्र,पण्डित कृष्ण कुमार मिश्र,पण्डित उदय नरायन मिश्र,डा.जगदेव पाण्डेय,तिलक राम मिश्र(पूर्व प्रधान)संजय मिश्र,सोनू,सूरज,कन्हैया,दिनेश, लक्ष्मीनारायण,आदि मौजूद रहे। श्रीरामलीला परिषद् के अध्यक्ष पण्डित उदयभान मिश्र जी ने बताया कि चौथे दिन महाराज जनक जी के द्वारा स्वयंवर की घोषणा, धनुष यज्ञ आदि लीलाओं का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर रामलीला परिषद के पदाधिकारी व कलाकार उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े: Gonda News: बलिदान दिवस पर लाहिड़ी उद्यान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम