Bareilly News: बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना पड़ा भारी, एक की मौत अन्य दो गंभीर
Bareilly News: प्रेमनगर में स्थित एक रेस्टोरेंट के बंद कमरे में तीन कर्मचारी अंगीठी जलाकर सो गए। सुबह को तीनों को बेहोशी की हालत में निकाला गया। रेस्टोरेंट मालिक तीनों कर्मचारियों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में के अस्पताल रोड पर मार्स मैरो होटल है। होटल में रात को रेलवे कॉलोनी इज्जतनगर निवासी संजीव कुमार (18), लाल फाटक निवासी कुंवरपाल और पीलीभीत के मोहल्ला गुलशेर खां निवासी सुमित रुकते हैं। बुधवार को रात करीब 11 बजे होटल का काम खत्म करने के बाद संजीव, सुमित और कुंवरपाल होटल का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद तीनों होटल के कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। गुरुवार सुबह 11 बजे होटलकर्मी उमेश और शिवा पहुंचे तो देखा कि होटल का मुख्य दरवाजा बंद है। दोनों ने बाहर से आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। तब शिवा ने नकटिया निवासी होटल मालिक कृष्णा को सूचना दी।कृष्णा ने होटल में पार्टनर साथी अभिषेक निवासी ट्यूलिप टॉवर को भेजा। अभिषेक ने दरवाजा तोड़ा और होटल के अंदर कमरे में पहुंचे। तब उन्होंने देखा कि तीनों बेहोश हैं। इसके बाद अभिषेक तीनों को लेकर प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुंवरपाल और सुमित की हालत गंभीर होने पर भर्ती कर लिया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक संजीव के घर वालों को सुचना से दे दी गई।