Friday, September 22, 2023

Turkiye Earthquake: तुर्किए में फिर आया भूकंप, कई इमारतें गिरीं

- Advertisement -

Turkiye Earthquake: तुर्किए में राहत और बचाव कार्य अभी समाप्त ही हुआ था कि सोमवार को फिर भूकंप (Turkey Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। तुर्किए-सीरिया सीमा पर आए भूकंप (Turkey Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है। ताजा भूकंप से साउथ तुर्किए में और तबाही होने की संभावना बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक लताकिया में करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं। धरती के हिलते ही लोग होटल व घरों के बाहर निकलकर खुले में आ गए।

खबरों के मुताबिक सेंट्रल अंताक्य में भूकंप (Turkey Earthquake) के बाद कई इमारतें ढह गईं। बता दें कि अंताक्य में दो हफ्ते पहले आए भूकंपों से काफी प्रभावित हुआ था। इसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी और कई इमारतें ध्वस्त हो गई थीं। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, तुर्किए के बचाव दल भूकंप के बाद प्रभावित इलाकों की तरफ रवाना हो गए हैं। गौरतलब है कि बीते 6 फरवरी को तुर्किए के दक्षिण-पूर्व और पड़ोसी देश सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें करीब 45 हजार से अधिक लोगों की मौत और लगभग दस लाख से अधिक लोग बेघर हो गए। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सहायता और आपदा राहत टीमों के काम की सराहना की, जिनकों भूकंप प्रभावित तुर्किए में तैनात किया गया था। पिछली बार आए भूकंप की तबाही से तुर्किये अभी उबर भी नहीं पाया था कि सोमवार को हिली धरती ने उसे और मुसीबत में डाल दिया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं थी।

इसे भी पढ़े: Lucknow News: भारत के गौरवमयी इतिहास में शिवाजी का योगदान आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत है: सौरभ मिश्रा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news