देशदुनिया

New Delhi: आईआईएमसी से निकले हैं इंडियन मीडिया के ग्लोबल लीडर्स : प्रो. द्विवेदी

New Delhi: भारतीय जन संचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication) के विद्यार्थी सोमवार को मीडिया और जनसंचार के क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका में हैं। संस्थान से इंडियन मीडिया (Indian Media) के ग्लोबल लीडर्स (Global Leaders) निकले हैं। अपनी प्रतिभा से आईआईएमसी के विद्यार्थियों ने पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन किया है। यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने आईआईएमसी एलुमिनाई मीट 2023 (IIMC Alumni Meet 2023) के दौरान पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

प्रो. द्विवेदी ने आईआईएमसी के पूर्व छात्रों के संगठन ‘ईमका’ की सराहना करते हुए कहा कि किसी संस्थाआ को लगातार चलाना आसान काम नहीं है। ईमका सदस्यह जिस लगन और मेहनत से काम कर रहे हैं, वह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का यह संगठन बिना किसी स्वासर्थ के अपने साथियों के हित और सम्मा न के लिए लगातार काम करता आ रहा है। आईआईएमसी के महानिदेशक के अनुसार जिस तरह से ‘ईमका’ ने अपनी गतिविधियों की निरंतरता बनाए रखी है और खुद को अपग्रेड करना जारी रखा है, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।

‘ईमका’ के वार्षिक कार्यक्रम ‘कनेक्शन्स 2023’ में संस्थान से पढ़कर निकले और देश के अलग-अलग संस्थानों में काम कर रहे जनसंचार के दिग्गजों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 23 पूर्व विद्यार्थियों को ‘इफको ईमका अवॉर्ड्स 2023’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. गीता बामजेई, मीडिया उद्यमी अनीता कौल बसु, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पात्रा, असम के राज्य सूचना आयुक्त समुद्र गुप्त कश्यप एवं भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग वाजपेयी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

उड़िया भाषा की प्रसिद्ध लेखिका डॉ. गायत्रीबाला पंडा को ‘एलुमिनाई ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया, जबकि सुशील सिंह, अमित कटोच, पंकज चंद्र गोस्वामी एवं पी ले ईटे को पब्लिक सर्विस अवॉर्ड दिया गया। द क्विंट के पत्रकार उत्कर्ष सिंह को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा एनडीटीवी के रोहित विश्वकर्मा को कृषि पत्रकारिता, इंडियन एक्सप्रेस के एंड्रयू एमसन को प्रिंट मीडिया, टाइम्स नाऊ के संवाददाता निबिर डेका को टीवी पत्रकारिता, मलयालम मनोरमा की बिजिल सैम्युअल को भारतीय भाषाई पत्रकारिता (प्रिंट मीडिया), संध्या मनिकंदन को भारतीय भाषाई पत्रकारिता (टेलीविजन), ज्योति जंगरा को प्रॉड्यूसर ऑफ द ईयर, मोहित पसरिचा को विज्ञापन एवं ए आर हेमंत को जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।

‘ईमका’ की ओर से इस वर्ष ‘ज्यूरी स्पेशल मेंशन’ के अवॉर्ड भी दिए गए। हर्षिता राठौड़ और ज्योति यादव को ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा हरिकिशन शर्मा को कृषि पत्रकारिता, एन सुदंरेशा सुब्रमण्यम और शंभू नाथ को प्रिंट मीडिया, अभिषेक यादव को टीवी पत्रकारिता, राजश्री साहू को भारतीय भाषाई पत्रकारिता (प्रिंट मीडिया), ज्योतिस्मिता नायक को भारतीय भाषाई पत्रकारिता (टेलीविजन) तथा सुरभि सिंह एवं शुभम तिवारी को प्रॉड्यूसर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर ओडिशा चैप्टर को ‘कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर’, वर्ष 1993-94 बैच को ‘कनेक्टिंग ग्रुप ऑफ द ईयर’ एवं बृज किशोर को ‘कनेक्टिंग एलुमिनाई ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा वर्ष 1972-73 के गोल्डल जुबली एलुमिनाई बैच एवं वर्ष 1997-98 के सिल्वर जुबली एलुमिनाई बैच के विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया।

आयोजन में ‘ईमका’ के अध्यक्ष कल्याण रंजन, महासचिव साधना आर्य, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं ‘कनेक्शन्स’ पत्रिका के संपादक राजेंद्र कटारिया, नेशनल मीट संयोजक एवं सी-वोटर फाउंडेशन के संस्थापक यशवंत देशमुख, स्टेट मीट संयोजक गायत्री श्रीवास्तव, अंतरराष्ट्रीय मीट संयोजक अनवर अशरफ, ईमका अवॉर्ड संयोजक एवं इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर सुनील मेनन, अवॉर्ड समन्वयक सिमरत गुलाटी, ईमका केयर फंड चेयरमैन नितिन प्रधान एवं स्कॉलरशिप चेयरमैन अंशु गुप्ता समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आए एलुमिनाई शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के एडिटर (न्यू इनिशिएटिव) रितेश वर्मा ने किया।

इसे भी पढ़े: Lucknow News: ‘जादुई पिटारा’ बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए एक नवाचारी प्रयोग 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button