लखीमपुर खीरी जिले के मेधावियों का किया जायेगा सम्मान: पल्लवी सिंह
Gola Gokarnath Kheri: आकार आईएएस (Aakar IAS) लखनऊ एवं प्रभात किरण सामाजिक संस्थान लखीमपुर खीरी की तरफ से सामाजिक उत्थान में पूरा सहयोग किया जा रहा है। संस्थान सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक आदि मूल्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है। संस्थान की तरफ से नित नये आयामों को शामिल कर एक समावेशी विकास की समाज में एक नई दिशा दे रहा है। इसी क्रम में संस्थान की ओर से यूपी बोर्ड की परीक्षा हाई स्कूल और इंटर में लखीमपुर खीरी जिले के लगभग 54 मेधावियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया है।
यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए रविवार को भव्य सम्मान समारोह पटेल शांति निकुंज इंटर कॉलेज परेली में किया जाएगा। उक्त जानकारी आकार आईएएस लखनऊ की निदेशिका पल्लवी सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मेधावियों को संबल मिलता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है।
मेधावियों के इस भव्य सम्मान समारोह में सभी स्कूल के प्राचार्य, अभिभावक, छात्र-छात्रायें, आकार आईएएस एवं प्रभात किरण सामाजिक संस्थान के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहेंगे।