Leadउत्तर प्रदेशगोंडा

Gonda News: गोण्डा पुलिस ने मात्र एक माह में 28 अपहृताओं व 90 गुमशुदा बालक/बालिकाओं को बरामद कर कई परिवारों की लौटाई खुशियां

Gonda News: जनपद के कई थानों में महिलाओं/बालिकाओं की गुमशुदगी व अपहृत महिलाओं/बालिकाओं के कई अभियोग पंजीकृत हुए थे। पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में “ऑपरेशन मिलन” अभियान चलाकर गुमशुदा/अपहृत महिलाओं/बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी करने हेतु टीमें गठित कर उनकी जल्द से जल्द बरामदगी करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे तथा जनपदीय सर्विलांस सेल को बरामदगी हेतु गठित टीमों को इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों का संभावित समय में डेटा उपलब्ध कराने हेतु भी बताया गया था।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में महिलाओं/बालिकाओं की गुमशुदगी व अपहृत महिलाओं/बालिकाओं की बरामदगी हेतु कई थानाओं में टीमें गठित की गयी थी। थाना को0 देहात की गठित प्रथम टीम जिसका नेतृत्व अपराध निरीक्षक शिवानन्द प्रसाद द्वारा किया गया। जिनके द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर राजस्थान राज्य के बालाजी मेंहदीपुर में दबिश दी गयी दबिश के उपरान्त काशीपुर मौजा खरगूपुर की रहने वाली एक अपहृता को बरामद किया गया तथा थाना को0 देहात की गठित द्वितीय टीम जिसका नेतृत्व उ0नि0 राम आशीष मौर्या द्वारा किया गया जिनके द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर पंजाब राज्य के लुधियाना शहर के कई स्थानों पर दबिश दी गयी दबिश के उपरान्त ग्राम कुम्हारन पुरवा कोइली थाना को0 देहात की रहने वाली अपहृता को बरामद किया गया। इसी प्रकार थाना खोड़ारे की गठित टीम जिसका नेतृत्व उ0नि0 अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। जिनके द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर मुम्बई के कई स्थानों में दबिश दी गयी दबिश के उपरान्त कूक नगर ग्रन्ट थाना खोड़ारे की रहने वाली एक अपहृता को बरामद किया गया था तथा थाना उमरीबेगमगंज की गठित टीम जिसका नेतृत्व उ0नि0 अश्वनी कुमार द्वारा किया गया। जिनके द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली के कई स्थानों पर दबिश दी गयी थी दबिश के उपरान्त अपहृता मुम्बई चली गयी थी जहां पर भी गठित टीम द्वारा दबिश दी गयी दबिश के उपरान्त ग्राम बरौली की रहने वाली अपहृता को बरामद किया गया। इसी प्रकार जनपद की कई गठित टीमों द्वारा जनपद के कई स्थानों पर व आसपास के जनपदों से अपहृताओं/गुमशुदा बालक/बालिकाओं की बरामदगी की गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा अक्टूबर माह 2023 में 28 अपहृताओं व 90 गुमशुदा बालक/बालिकाओं को बरामद किया गया। बाद बरामद समस्त कार्यवाही पूर्ण कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपनों से मिलकर परिजनों द्वारा खुशी जाहिर की गयी तथा गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समस्त थानों की बरामदगी का विवरण निम्न प्रकार है – थाना को0 नगर ने 04 अपहृता व 03 गुमशुदा, थाना को0 देहात ने 04 अपहृता व 02 गुमशुदा, थाना इटियाथोक ने 02 अपहृता व 10 गुमशुदा, थाना खरगूपुर ने 01 अपहृता व 03 गुमशुदा, को0 मनकापुर पुलिस ने 02 अपहृता, थाना धानेपुर पुलिस ने 27 गुमशुदा, थाना छपिया पुलिस ने 01 अपहृता व 01 गुमशुदा, थाना खोड़ारे पुलिस ने 01 अपहृता व 04 गुमशुदा, थाना मोतीगंज पुलिस ने 04 गुमशुदा, थाना तरबगंज पुलिस ने 03 अपहृता व 04 गुमशुदा, थाना नवाबगंज पुलिस ने 01 अपहृता व 02 गुमशुदा, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 03 अपहृता व 08 गुमशुदा, थाना को0 करनैलगंज पुलिस ने 02 अपहृता व 07 गुमशुदा, थाना परसपुर पुलिस ने 02 अपहृता व 02 गुमशुदा, थाना कटराबाजार पुलिस ने 02 अपहृता व 06 गुमशुदा, थाना कौड़िया पुलिस ने 07 गुमशुदा को बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button