Tuesday, October 3, 2023

Gola Gokarnath Kheri News: यात्री को कुचलकर बस लेकर भागा ड्राइवर

- Advertisement -

Gola Gokarnath Kheri News: रोडवेज बस चालकों की मनमानी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। गोला गोकर्णनाथ खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र के परेली निवासी राकेश वर्मा ऊर्फ गुड्डू शनिवार को अपनी बुआ को छोड़ने महेशपुर गए थे। बस के ड्राइवर की मनमानी के चलते साइड में बस न लगाकर बीच सड़क पर रोककर सवारी को उतारते एवं बिठाते हैं। इसी वजह से दुर्घटना निरंतर होती रहती है। महेशपुर के पास बुआ को बिठाकर बस से नीचे उतर भी नहीं पाये और ड्राइवर ने बस को चला दिया, जिससे बस का पिछ्ला भाग उनके पैर के ऊपर से गुजर गया।

इस दुर्घटना में महेश का घुटना फैक्चर होने के साथ ही पैर की चार ऊँगली भी टूट गई हैं, जिसके बाद गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर द्वारा लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इस समय उनका इलाज लखनऊ के हाईवे ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बस गोला डिपो की बताई जा रही है। बस का नंबर up 78 HN 3670 है। उक्त जानकारी राकेश कुमार के छोटे भाई विजेंद्र पटेल ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बुआ ने बस के कंडक्टर से टिकट माँगने के वाबजूद टिकट भी नहीं दिया और बस के ड्राइवर ने रास्ते में बिना सवारी बिठाये सीधे हरदोई डिपो पर जाकर बस को खड़ी कर दी।

इसे भी पढ़े: मीडिया का भारतीयकरण और समाज का आध्यात्मीकरण जरूरीः प्रो. संजय द्विवेदी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news