गोंडा

Gonda News: बालश्रम निषेध अभियान में छः नियोजकों को नोटिस

Gonda News: जनपद गोण्डा के बेलसर बाजार एवं तरबगंज बाजार में उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी महोदय गोण्डा एवम पुलिस अधीक्षक महोदय गोण्डा के निर्देश के क्रम में श्रम विभाग के नेतृत्व में , चाइल्ड लाइन और एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवम विशेष किशोर पुलिस इकाई की संयुक्त टीम द्वारा जनपद गोंडा के बेलसर बाजार एवं तरबगंज बाजार में सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया।

उन्होंने बताया है कि जनपद के छ: प्रतिष्ठानों के नियोजको को बाल श्रम कराते हुए पाए जाने पर श्रम विभाग द्वारा नोटिस दिया गया, जिसके बाद संबंधित प्रतिष्ठानों के नियोजको के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है अभियान का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित श्रम प्रवर्तन सत्येन्द्र प्रताप,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से उपनिरीक्षक राम प्रसादटेक्निकल रिसोर्स पर्सन चंद्रेश यादव व चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई से महिला आरक्षी बबिता सिंह कांस्टेबल अरविंद राय एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से हेड कांस्टेबल गौचरनकांस्टेबल महिला आरक्षी प्रियंका चौहान अमिता पटेल श्रम विभाग से अनूप के साथ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराना है और लोगों को जागरूक करना है।

इसे भी पढ़े:  UP News: अध्यात्म से समृद्ध विंध्यधाम और देवीपाटन मंडल में खुलेंगे नए राज्य विश्वविद्यालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button