UP News: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 200 छात्राओं को जूड़ो-कराटे का दिया गया प्रशिक्षण
UP News: महिला कल्याण विभाग द्वारा सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कालेज में जूड़ो-कराटे ताइक्वांडो प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार, आकांक्षा समिति की अध्यक्ष शाम्भवी सिंह व मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा के बल पर हर चुनौती को पार किया जा सकता है। कोई व्यवसाय हो या फिर नौकरी हो, सभी क्षेत्र में शिक्षा का अहम रोल है।
आकांक्षा समिति की अध्यक्ष शाम्भवी सिंह ने कहा कि सेल्फ डिफेंस सिर्फ इस लिए नहीं जरूरी है कि वह केवल अपनी सुरक्षा कर सके, बल्कि वह समाज की भी सुरक्षा कर सकती है। वहीं कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत छात्राओं, बालिकाओं, महिलाओं व आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाता रहेगा।
गोण्डा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्युषराज द्वारा सभी 200 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का मान बढ़ाने वाली 7 छात्राओं को 5 हजार रुपये व प्रशिस्त देकर सम्मानित किया गया। अनाम ग्रुप द्वारा भजन-गायन व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत छात्राओं को आत्मरक्षार्थ यह प्रशिक्षण दिलाया गया है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रधानाचार्या गिरिजा मिश्रा, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह, जिला समन्वयक राजकुमार आर्य, रूकमणि, शिवगोविन्द वर्मा, जितेन्द्र मिश्रा, नीलम सरोज, पंकज कुमार राव, सिद्धनाथ पाठक, धु्रवचन्द्र आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: Gonda News: जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा