उत्तर प्रदेश

RaeBareli: महावीर स्टडी स्टेट में डॉ0 भीमराव जयंती संग वैशाखी की धूम

RaeBareli:  महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती तथा वैशाखी का पर्व बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया है बाबासाहेब के चित्र पर समस्त स्टाफ ने माल्यार्पण तथा बच्चों ने पुष्प अर्पित किए प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों को 1 दिन पूर्व उनके शैक्षणिक ग्रुप में अंबेडकर जी के आदित्य कृतित्व एवं व्यक्तिगत पर अध्ययन करके जयंती पर गरिमामय भाषण हिंदी अंग्रेजी के बोलने हेतु कहा था

कक्षा 2 से 12 तक के बहुत बच्चों ने उत्कृष्ट भाषण दिया प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने कहा कि जिस समाज में ऊंच-नीच का भाव या छुआ छूत का रोग फैल जाता है तो किसी महामानव को आकर समाज में समर सत्ता का भाव पैदा करना होता है 14 अप्रैल 1891 छावनी मध्य प्रदेश में पिता राम जी माता भीमाबाई के पुत्र के रूप में महामानव का जन्म हुआ मेधावी छात्र ने राजनीति एवं समाजशास्त्र में पीएचडी कोलंबिया विश्वविद्यालय से तथा इंग्लैंड से डी, लीट उपाधि प्राप्त की। वकालत एवं अध्यपान किया विधि मंत्री बने अपने कास्ट इन इंडिया स्माल होल्डिंग्स दी बौद्ध एण्ड हिज धाम। पुस्तके लिखी।1951में आपने भारतीय बौद्ध महासंघ की स्थापना की भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में आपकी ख्याति सर्वत्र व्याप्त है।आपको देश का सबसे उच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया सिख समुदाय का पवित्र त्यौहार वैशाखी जो की नए साल का प्रतीक है।इसी दिन दसवें गुरु गोबिंद सिंह ने 1699 में खालसा पंथ की नीव रखी थी।गेहूं की कटाई तथा गर्मी की नई फसल का आगमन भी माना जाता है।इस त्यौहार के साथ 1919 में वैशाखी पर जलियावलबाग त्रासदी जो आज तक सबको रुलाती है।हजारों निहत्थो ने इस दिन भारत माता की रक्षार्थ अपने प्राणों की बलि दे दी।हम उन स्वतंत्रता सेनानीयो को नमन करते हैं।इस अवसर पर पी ,आर,ओ,राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव,अनुपन सिंह ,सरिता मिश्रा ,लक्ष्मी सिंह,ज्योति जायसवाल,फातिमा,सहित सभी शिक्षक, शिक्षकाए तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

इसे भी पढ़े: Lucknow: रग्बी की नेशनल प्लेयर ने शुरू की फीमेल जिम, विशेष ट्रेनिंग के साथ स्वास्थ्य होगा दुरुस्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button