गोंडा

Gonda News: नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, आईएएस महानिरीक्षक निबंधन, उत्तर प्रदेश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर बाढ़ राहत सामग्री का किया वितरण

Gonda News:- आज बुधवार को जनपद के नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, आईएएस महानिरीक्षक निबंधन, उत्तर प्रदेश ने तहसील करनैलगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम नकहरा, गौरा सिंह पुर, का निरीक्षण कर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा बाढ़ राहत सामग्री एवं डिग्निटी किट का वितरण किया।

इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में स्थापित बाढ़ राहत कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टर को चेक किया और कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का बराबर मॉनिटरिंग करते रहें ताकि बाढ़ से ग्रामीणों को कोई समस्या न होने पाये। नोडल अधिकारी महोदया ने कलेक्ट्रेट में बाढ़/अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव व राहत कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में नोडल अधिकारी महोदया ने उद्यान विभाग, बिजली विभाग, गौशाला, स्वास्थ्य विभाग, कानून व्यवस्था, खनन विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, तथा मदरसों के सर्वे, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि सभी की संबंधित विभाग के अधिकारियों से गहन समीक्षा की। तथा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र ग्रामीणों तक जरूर पहुंचाया जाय। सभी अधिकारी यह भी ध्यान रखें कि अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बराबर मानीटिरिंग करते रहें। वहीं बैठक के अंत में नोडल अधिकारी महोदया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं दवा वितरण जरूर कराएं ताकि ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों से समस्या न होने पाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, अपर उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एक्सईएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, एक्सईएन सीडी-1 लाल जी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र सिंह राठौर, जिला कृषि अधिकारी, जिला अदा विशेषण राजेश श्रीवास्तव, उपनिबंधक सुधा यादव, वन विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े:- Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button