Tuesday, October 3, 2023

Gonda News: मॉडल राशन शॉप के लिए स्थान का चयन करें एसडीएम – डीएम

- Advertisement -

Gonda News: खाद एवं रसद विभाग की योजनाओं की समीक्षा हेतु सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा (FM Neha Sharma) ने बैठक बुलाई। बैठक में राशन की रिक्त दुकानों, माडल शाप, उज्जवला योजना की समीक्षा की गयी। डीएम ने राशन की रिक्त दुकानों की समीक्षा के दौरान एसडीएम को यथाशीघ्र समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर नियमानुसार राशन की दुकानों के चयन की प्रकिया पूर्ण की करने के निर्देश दिये।

मॉडल उचित दर की दुकान निर्माण की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 5-5 मॉडल उचित दर की दुकान स्थापित करने के लिए यथाशीघ्र भूमि का चिन्हांकन करते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाय। उज्जवला योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीएसओ को निर्देश दिये गये कि गैस एजेन्सियों से लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर आधार फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये ताकि लाभार्थियों को सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सब्सिडी ना लेने वाले लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाए साथ ही बैंक व गैस एजेंसी पर फ्लेक्सी लगवा कर प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को चिन्हित कर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news